आशुतोष तिवरी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में बिजली कंपनी की विजिलेंस कार्रवाई के दौरान एक उपभोक्ता की मौत का मामला सामने आया है। कार्रवाई के दौरान मानसिक तनाव के चलते मौत की बात कही जा रही है। उपभोक्ता की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पूछताछ के दौरान धक्का-मुक्की की
दरअसल शहर के चोरहटा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोमा में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की विजिलेंस टीम की कार्रवाई के दौरान उपभोक्ता राजेश चतुर्वेदी की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि टीम के सदस्यों ने पूछताछ के दौरान धक्का-मुक्की की, जिससे राजेश अचानक गिर पड़े। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल संजय गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसे दम तोड़ दिया।
पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन कर रही
परिजनों ने बताया कि टीम अवैध बिजली कनेक्शन की जांच के लिए आई थी। पूछताछ के दौरान विवाद हुआ और धक्का-मुक्की के बाद राजेश गिरे। इसके बाद विजिलेंस टीम मौके से चली गई। इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


