अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी इन दिनों तेजी से बढ़ती जा रही है। राज्य विद्युत मंडल द्वारा लगाए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट मीटर भारी-भरकम बिल जनरेट कर रहे हैं, जिससे आम लोग खासे परेशान हैं। कई उपभोक्ता बिल की शिकायत लेकर बिजली विभाग और कलेक्टर कार्यालय का रुख कर रहे हैं। आज बलौदाबाजार कलेक्टर जनदर्शन में एक अनोखा वाकया सामने आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

गले में मीटर लटकाकर पहुंचा उपभोक्ता
बता दें कि मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले ग्राम सुढ़ेला निवासी विश्वनाथ भारद्वाज अपने गले में स्मार्ट मीटर लटकाकर कलेक्टर दीपक सोनी के सामने पहुंचे। उनका कहना था कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली बिल इतना अधिक आ रहा है कि उसे चुकाना संभव नहीं है।
विश्वनाथ ने बताया, “पहले पुराने मीटर से सही-सही बिल आता था। लेकिन अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद 22 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया। जब इसकी शिकायत विभाग में की तो 11 हजार रुपये कर दिया गया। इससे साफ है कि मीटर में खामी है और आम उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है।”

विश्वनाथ ने कलेक्टर से गुहार लगाई कि स्मार्ट मीटर से राहत दिलाई जाए और पुराने मीटर की तरह ही बिल जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि सिर्फ वही नहीं, बल्कि उनके जैसे हजारों उपभोक्ता इन मीटरों के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मजदूरी कर किसी तरह परिवार का खर्च उठाना ही कठिन है, उस पर इतना ज्यादा बिजली बिल आ जाना गरीब परिवारों पर बोझ डालने जैसा है।
कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
जनदर्शन में विश्वनाथ की समस्या सुनकर कलेक्टर दीपक सोनी ने मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल जांच कर समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
लगातार बढ़ रही शिकायतें
स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद से बलौदाबाजार सहित प्रदेश के कई जिलों से उपभोक्ताओं की शिकायतें सामने आ रही हैं। कुछ लोग शिकायत दर्ज कराने पहुँचते हैं, जबकि कई चुपचाप भारी बिल चुका रहे हैं।
बढ़ती महंगाई के बीच बिजली बिल का इतना अधिक आना आम जनता की जेब पर भारी पड़ रहा है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि राज्य विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की इस गंभीर समस्या का क्या हल निकालता है और उन्हें राहत कैसे दिलाता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H