कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के उपभोक्ताओं को एकबार फिर बिजली बिल का झटका जोर से लगने वाला है। विद्युत वितरण कंपनियां बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी ने लगभग 1837 करोड़ का घाटा बताकर 3.86 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाने की तैयारी कर ली है।
बताया जाता है कि फायदे में होने के बाद भी कंपनियां घाटा बताकर दाम बढ़ाने के लिए याचिका लगाई है। साल 2024-25 के लिए नए टैरिफ को लेकर विद्युत नियामक आयोग में याचिका लगाई है। बिजली कंपनियों के प्रस्ताव के खिलाफ नियामक आयोग में याचिका लगाई गई है। याचिका में प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई का अवसर मांगा गया है। एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल ने डायरेक्ट सुनवाई को लेकर याचिका लगाई है। याचिका में कहा गया कि वास्तविक सत्यापन हुआ तो बिजली के दाम बढ़ने के बजाए घटेंगे। 29 जनवरी को नियामक आयोग मामले में सुनवाई करेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H