जयपुर। राज्य सरकार ने गरीब परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने की घोषणा की है। इसे 1 अप्रेल से शुरू करने के लिए विभागीय अधिकारी जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं।
बता दें कि खाद्य विभाग के अधिकारियों के सामने बीपीएल और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का डाटा जुटाना सबसे बड़ी चुनौती है। डाटा मिलने के बाद ही खाद्य विभाग द्वारा लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी के रूप में 500 रुपए से अधिक लगने वाली राशि डाली जाएगी।
यानी कि लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पूरे दाम देने होंगे। सिलेंडर दिए जाने का रिकॉर्ड मिलते ही सब्सिडी के रूप में 600 रुपए लाभार्थी के खाते में डाल दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार को तेल कम्पनियों द्वारा बीपीएल और उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं के रिकॉर्ड उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया गया है। जिसके बाद अब खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से जानकारी जुटाना चाह रहा है।
वहीं राज्य में इस योजना को सफल बनाने के लिए डीओआईटी द्वारा सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है। जिसमें बीपीएल और उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं की पूरी जानकारी रहेगी। इससे उपभोक्ता द्वारा गैस सिलेंडर लेने की सूचना सीधे सॉफ्टवेयर में अपडेट हो जाएगी। जिसके बाद ही उपभोक्ताओं के खाते में ऑनलाइन राशि डाली जाएगी।
बता दें कि बीपीएल व उज्ज्वला योजना वाले करीब 70 लाख उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसमें 200 रुपए केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप उपभोक्ताओं के खाते में आएंगे। इसके बाद 500 रुपए से अधिक लगने वाली राशि खातों में डाली जाएगी। राज्य में अभी गैस सिलेंडर के दाम 1106 रुपए है। ऐसे में 406 रुपए राज्य सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के खाते में डाले जाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा