जयपुर। राज्य सरकार ने गरीब परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने की घोषणा की है। इसे 1 अप्रेल से शुरू करने के लिए विभागीय अधिकारी जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं।
बता दें कि खाद्य विभाग के अधिकारियों के सामने बीपीएल और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का डाटा जुटाना सबसे बड़ी चुनौती है। डाटा मिलने के बाद ही खाद्य विभाग द्वारा लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी के रूप में 500 रुपए से अधिक लगने वाली राशि डाली जाएगी।
यानी कि लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पूरे दाम देने होंगे। सिलेंडर दिए जाने का रिकॉर्ड मिलते ही सब्सिडी के रूप में 600 रुपए लाभार्थी के खाते में डाल दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार को तेल कम्पनियों द्वारा बीपीएल और उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं के रिकॉर्ड उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया गया है। जिसके बाद अब खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से जानकारी जुटाना चाह रहा है।
वहीं राज्य में इस योजना को सफल बनाने के लिए डीओआईटी द्वारा सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है। जिसमें बीपीएल और उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं की पूरी जानकारी रहेगी। इससे उपभोक्ता द्वारा गैस सिलेंडर लेने की सूचना सीधे सॉफ्टवेयर में अपडेट हो जाएगी। जिसके बाद ही उपभोक्ताओं के खाते में ऑनलाइन राशि डाली जाएगी।
बता दें कि बीपीएल व उज्ज्वला योजना वाले करीब 70 लाख उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसमें 200 रुपए केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप उपभोक्ताओं के खाते में आएंगे। इसके बाद 500 रुपए से अधिक लगने वाली राशि खातों में डाली जाएगी। राज्य में अभी गैस सिलेंडर के दाम 1106 रुपए है। ऐसे में 406 रुपए राज्य सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के खाते में डाले जाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘साहब तो घूसखोर निकले’: लोकायुक्त ने ASI को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, होमगार्ड सैनिक से इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक कल, कई जिलों में सामान्य से दो डिग्री तक नीचे पहुंचा तापमान, चलती ट्रेन में युवक ने लगाई फांसी, रामलला दर्शन के लिए 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना, राजधानी में निकलेगी संविधान दिवस पदयात्रा का…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल: धान कटाई कर रहे किसानों को आंखों की बीमारियों से बचाने बांट रहे चश्में
- भागलपुर में जमीन विवाद में एक की मौत, 6 घायल
- पी.एस.पी.सी.एल. के नवनियुक्त उम्मीदवारों को बांटे गए नियुक्ति पत्र, सीएम मान ने कहा- खुशी है कि 300 से ज्यादा चूल्हे जलेंगे