आगरा. थाना खंदौली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. शनिवार को यहां तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को रौंद दिया. हादसे में पांच लोगों के मौत की खबर है. राहगीरों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक को लोगों ने दबोच लिया और उसके साथ मारपीट की गई.
जानकारी के मुताबिक दोनों ऑटो एक ही दिशा में जा रहे थे. तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने दोनों ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. दोनों के परखच्चे उड़ गए हैं. वहीं मौके पर चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें : राजधानी में बदमाश बेखौफ : रेस्टोरेंट में घुसकर एयर फोर्स के रिटायर्ड अधिकारी पर चला दी गोली, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
ये हादसा नगला चंदन-जलेसर रोड पर हुआ है. बताया जा रहा है इस भीषण हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं 5 लोगों की मौत की सूचना है. हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं की गई है. फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है और मामले की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


