राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तापमान में बढ़ोतरी होते ही पानी की किल्लत (Water Crisis) भी होने लगी है। इसी बीच देवास (Dewas) जिले में पानी की किल्लत में दूषित पानी और खाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर में एक बार फिर अपना स्वीट्स पर दूषित खाद्य पदार्थ बेचने की शिकायत की गई। जिसकी जांच के लिए खाद्य विभाग की टीम पहुंची।
खेत में युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस
दरअसल, एक ग्राहक की शिकायत पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई कर सैंपल कलेक्ट किए हैं। बताया जा रहा है कि, शहर के शंभु अग्रवाल अपने साथियों के साथ अपना स्वीट्स पर दोपहर में अनार का जूस पीने और आइसक्रीम खाने के लिए पहुंचे थे। खाने के दौरान जूस में बदबू आने पर उन्होंने खाद्य विभाग को सूचना दी।
बड़ा हादसा टला: चलती बस में लगी आग, सभी 48 यात्री सुरक्षित, वीडियो आया सामने
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने दूषित पेय और खाद्य की सैंपलिंग कर कार्रवाई की। शिकायतकर्ता का कहना था कि, जब उसने दूषित खाने को बदलने का कहा तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इधर मामले को लेकर विभाग द्वारा जांच की बात कही गई है। वहीं मौके पर उपस्थित अपना स्वीट्स के कर्मचारी ने कहा कि कुछ भी गलत नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक