मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत त्रासदी में तब्दील हो चुकी है। लगातार बढ़ती मौतों ने सरकार की चिंता तो बढ़ा दी है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की जेब भी ढीली होती जा रही है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुफ्त इलाज के दावों के बाद भी मरीजों से पैसे लिए जा रहे हैं और उनके इंश्योरेंस क्लेम भी रिजेक्ट कर दिए गए। इस बीच भोपाल में कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। सपा के आरोपों से लेकर बीजेपी विधायक ने इस दूषित पानी कांड पर क्या कहा, आइये जानते हैं… 

इंदौर में सिस्टम फेल! कैलाश विजयवर्गीय के दावे हवा में, दूषित पानी कांड में मरीज लुटे 

हेमंत शर्मा, इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा लगाए इंदौर में दूषित पानी कांड ने सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के तमाम दावे ज़मीनी हकीकत में फेल साबित हो रहे हैं। हालात यह हैं कि दूषित पानी पीने से बीमार हुए मरीजों से प्राइवेट अस्पताल मनमानी वसूली कर रहे हैं और दूसरी ओर इंश्योरेंस कंपनियों ने भी क्लेम देना लगभग बंद कर दिया है। जैसे ही दूषित पानी से बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी, वैसे ही इंश्योरेंस कंपनियों ने इलाज का खर्च उठाने से हाथ खड़े कर दिए। 

मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीज

पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बीमारी आपदा जैसी स्थिति होने के बावजूद क्लेम रिजेक्ट किए जा रहे हैं, जिससे पहले से परेशान लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। सरकारी व्यवस्था भी पूरी तरह चरमराई हुई नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जिन अस्पतालों को चिन्हित किया है, वहां बेड उपलब्ध नहीं हैं। मजबूरी में मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जहां इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। ज्योति अस्पताल इसका ताजा उदाहरण है, जहां नितेश शर्मा नाम का मरीज पिछले तीन दिनों से भर्ती है। 

भर्ती के समय ही वसूल लिए 5 हजार रुपए

परिजनों का आरोप है कि भर्ती के समय ही अस्पताल ने 5 हजार रुपए जमा करवा लिए। नितेश शर्मा निवासी भागीरथ पूरा को उल्टी-दस्त की गंभीर शिकायत के चलते भर्ती किया गया था, लेकिन सरकारी निर्देशों के बावजूद इलाज मुफ्त नहीं किया गया। सबसे गंभीर सवाल यह है कि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देशों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं। आदेश कागजों तक सीमित रह गए हैं और प्राइवेट अस्पताल खुलेआम मरीजों से पैसे वसूल रहे हैं। इलाज का खर्च उठाने में कई परिवारों की आर्थिक हालत बिगड़ चुकी है। रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले लोग कर्ज लेने को मजबूर हैं, जबकि जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। 

सवालों के घेरे में मौतों के आंकड़े

मौतों के आंकड़े भी सवालों के घेरे में हैं। दूषित पानी पीने से अब तक 15 लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है, लेकिन सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 4 मौतें ही दर्ज की गई हैं। बाकी मौतें कहां गईं, यह सवाल प्रशासन से जवाब मांग रहा है। दूषित पानी कांड ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इंदौर में न सिस्टम जवाबदेह है और न ही आम जनता की सेहत को लेकर कोई गंभीरता। सवाल साफ है कि जब मंत्री के निर्देश भी नहीं माने जा रहे, तो जिम्मेदारी किसकी है और जवाबदेही कब तय होगी?

इंदौर में कांग्रेस ने आंखों पर पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

इंदौर में दूषित पानी को लेकर कांग्रेस ने निगम की अनदेखी के खिलाफ आखों पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। भोलाराम मार्ग स्थित जोन 13 पर कांग्रेस पार्षद के नेतृत्व में गायत्री नगर के रहवासियों के साथ प्रदर्शन किया।वॉर्ड 75 और 77 के रहवासियों ने खुले चेंबर का गंदा पानी नलों में मिलने की शिकायत की। उन्होंने भागीरथपुरा जैसी स्थिति होने का आरोप लगाया। पानी की कल्चर रिपोर्ट बनाकर जांच करने की मांग रखी।

भोपाल में हाथ में ‘घंटा’ लिए कैलाश विजयवर्गीय के पुतले को पिलाया दूषित पानी

शब्बीर अहमद, भोपाल। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी से बढ़ती मौतों को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस बीच भोपाल में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित खत्री ने छोटे तालाब के गंदे पानी में नाव में बैठकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के हाथ में ‘घंटा’ लिए पुतले को गंदे पानी मे डुबाया और दूषित पानी पिलाया।

सपा ने इंदौर नगर निगम में कमीशनखोरी के लगाए आरोप

राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंदौर महापौर पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम में कमीशनखोरी के कारण मैंटेनेंस नही होता है। मैंटेनेंस के पैसे में भ्रष्टाचार हो रहा है। इंदौर महापौर की किसी से बनती नहीं है। लगातार अधिकारियों को बदला जा रहा है। अब तक 4 नगर निगम कमिश्नर बदले जा चुके हैं। मनोज यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेतुके बयान पर कहा कि वह भांग खा कर बयान देते हैं। उनका बयान अहंकार का बयान है।

BJP विधायक बोले- पहले चिंता कर ली होती तो यह समस्या ना आती

शिखिल ब्यौहार, भोपाल। भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने इंदौर के भागीरथपूरा घटनाक्रम को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि पहले चिंता कर ली होती तो यह समस्या ना आती। बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है। जब सप्लाई बंद होती है तो वह सक करती है। फिर बाद में जब पानी आता है तो वह गंदे पानी के साथ घरों तक चला जाता है। मेरे विधानसभा में जिन क्षेत्रों की जानकारी आई है, उन अधिकारियों को स्थानों का परीक्षण करना चाहिए कि कहीं सीवेज और पानी की लाइन बराबरी से तो नहीं जा रही है। 

उन्होंने आगे कहा कि भोपाल में नगर निगम, PHE विभाग संयुक्त टीम बनाकर परीक्षण करें। मध्य प्रदेश में ऐसी और कहीं दुखद घटना न हो या सुनिश्चित किया जाए। मुझे जहां बात कहनी थी मैंने बात कही है। 6 नंबर के हॉकर कॉर्नर के लिए भी अधिकारियों को कहा है। जहां भी सूचना मिले, जिम्मेदारी के साथ नगर निगम का अमला काम करे। कोर्ट के डायरेक्शन का पालन किया जाएगा। 

उमरिया में फूंका मंत्री विजयवर्गीय का पुतला

संजय विश्वकर्मा, उमरिया। युवा कांग्रेस ने अमर्यादित भाषा का उपयोग करने के खिलाफ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंक कर उग्र प्रदर्शन किया। पुतला दहन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। इस दौरान कांग्रेस ने ‘कैलाश विजयवर्गीय मुर्दाबाद’ और ‘इस्तीफा दो’ के नारे लगाए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H