Bihar Weather: बिहार में मौसम का विकराल रूप जारी है. आंधी बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना लगातार बनी हुई है. गुरुवार को तो गोपालगंज, सीतामढ़ी, सीवान, पूर्वी चंपारण और शिवहर में मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि की अधिक संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया था. यह सीजन का पहला रेड अलर्ट था. आंधी, ठनका और बारिश की यह स्थिति आज भी जारी रहने की संभावना है. आज बिहार के 32 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इनमें से 12 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है, इसलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

जानें कब बारिश से मिलेगी राहत?

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि बारिश, ठनका और तेज हवा का ज्यादातर प्रभाव उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में देखने को मिल रही है. हिमालय के तराई वाले जिले ज्यादा प्रभावित हैं. आज के बाद बारिश में कमी देखने को मिलेगी. कल से उत्तर पूर्वी बिहार के हिस्सों में बारिश जैसे स्थिति रहेगी, जबकि अधिकांश जिलों का मौसम धीरे-धीरे शुष्क होता जाएगा. 21 से 22 अप्रैल के बाद से बिहार का मौसम पूरी तरह से शुष्क हो जाएगा. एक-दो दिनों के बाद बारिश की स्थिति थमते ही तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी. आज की तारीख में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बनी हुई है.

आज का मौसम

आज यानी 18 अप्रैल को उत्तर पूर्वी बिहार जैसे सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. साथ ही मेघगर्जन, वज्रपात और ठनका गिरने की संभावना भी अधिक है. इस दौरान इन जिलों में हवा की गति झोंको के साथ 50 से 60 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. इसके अलावा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर , दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, और नवादा जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है.

यहां मौसम शुष्क रहने की उम्मीद!

कुछ जगहों पर मेघगर्जन, वज्रपात और ठनका गिरने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. इसलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, पटना, नालंदा, जहानाबाद और गया में हल्की बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद का मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसीलिए दिन का अधिकतम तापमान 40°C के पार जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, आज राजद कार्यालय में होगा प्रेस वार्ता, आज कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में होगा प्रेस कांफ्रेंस, आज बीजेपी कार्यालय में होगा प्रेस कांफ्रेंस