लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुआ है. यूपी मौसम विभाग ने 21 मार्च के बाद मौसम ठीक हो जाने की उम्मीद जताई है. इसी बीच राजधानी लखनऊ में आज यानि 21 मार्च को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं. तेज हवाओं से ठंड भी बढ़ी है. वहीं हल्की बारिश की भी आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: माफिया अतीक की पत्नी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज

मौसम विभाग के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके आलावा मौसम विभाग ने बारिश होने व 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है.

इसे भी पढ़ें: इन दो जिलों के दौरे पर सीएम योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

यूपी राहत आयुक्त प्रभु एन.सिंह ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च के बाद मौसम ठीक हो जाएगा. ओलावृष्टि से ललितपुर जिले में सबसे अधिक नुकसान हुआ है, फसल और संपत्ति दोनों को नुकसान हुआ है. कल के बाद सही से आकलन किया जाएगा कि कितना नुकसान हुआ है, उसके बाद नुकसान की भरपाई की जाएगी.