रायपुर। राजधानी पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधों में कमी आई है. जिसमें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट कार्रवाई , वारंटियों की धरपकड़ किए जाने का भी असर रहा. इसको लेकर पुलिस ने एक महीने का आंकड़ा भी जारी किया है.
देखिये पुलिस द्वारा जारी किया गया एक महीने का आंकड़ा
रायपुर पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम करने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, चोरी, लूट, नकबजनी के आरोपियों को पकड़ने और नशा का काला कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की गई है. जिससे अपराधों में गत वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष 2023 में व्यापक तौर पर कमी देखी गई है.
वर्ष 2022 के माह अगस्त और सितंबर महीने में गंभीर अपराधों में हत्या के कुल 15 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 29 प्रकरण, चाकूबाजी के 42 प्रकरण दर्ज किये गये थे.
वर्ष 2023 के माह अगस्त और सितंबर महीने में गंभीर अपराधों में हत्या के 08 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 16 प्रकरण, चाकूबाजी के 17 प्रकरण दर्ज किये गये.
वर्ष 2023 के माह अगस्त और सितंबर महीने में असामाजिक तत्वों, चाकूबाजों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत 226 प्रकरणों में 233 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
वर्ष 2023 के माह अगस्त और सितंबर महीने में नशा का काला कारोबार करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स एक्ट के 40 प्रकरणों में 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, करीब 350 किलो गांजा अलग अलग कार्रवाइयों में जब्त किया गया. साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने/पिलाने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई तेज करते हुए आबकारी एक्ट के तहत 852 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. धारा 151 के तहत 1347 लोगों को गिरफ्तार किया गया. धारा 109 के तहत 72 धारा 110 के तहत 348 और धारा 107,116 के तहत 4713 लोगों पर कार्रवाई कर बाउंड ओवर कराया गया.
आदतन बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए जिला बदर के प्रस्तुत प्रकरणों में 2 आरोपियों के विरुद्ध प्रक्रिया पूर्ण कर जिला बदर के आदेश किए गये हैं.
रायपुर पुलिस ने गिरफ्तारी और स्थायी वारंटियों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाते हुए पिछले 2 माह में कुल 2310 वारंट तामील करने में सफलता हासिल की है जिसमें से कुछ 5 वर्षों से पूर्व से भी फरार थे.
रायपुर पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, अड्डेबाजो और चाकूबाजों पर लगातार कार्रवाई करने के कारण वर्ष 2022 के माह अगस्त और सितंबर महीने में की तुलना में वर्ष 2023 के माह अगस्त और सितंबर महीने में हत्या, हत्या के प्रयास एवं चाकूबाज़ी जैसे गंभीर अपराधों व्यापक कमी देखी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक