रायपुर. छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने देश में निरंतर जारी पेट्रोल-डीजल के दरों में वृद्धि को केंद्र सरकार का ‘पैसों में भटका, रुपयों में झटका’ फार्मूला करार दिया है. विनोद तिवारी ने कहा कि चुनाव समाप्त होते ही मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की दरों में धीरे-धीरे प्रतिदिन चिल्हर पैसों की वृद्धि कर रही है, जिससे पिछले नौ दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पांच रुपए साठ पैसे की कुल वृद्धि हुई है.

विनोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में पेट्रोल की कीमत में 63%, डीजल में 35% और गैस सिलेंडर के दामों में 147% की वृद्धि कर आम जनता को आर्थिक रूप से बहुत कमजोर कर दिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण अन्य सभी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं.

पेट्रोल-डीजल की रिकार्ड तोड़ कीमतों और कमरतोड़ महंगाई के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के स्थानीय भाजपा नेताओं की चुप्पी को आश्चर्यजनक बताते हुए विनोद तिवारी ने कहा कि वो भाजपा नेताओं से निवेदन करते हैं कि अब घर पर आराम से बैठकर प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ सुनना छोड़कर, देशवासियों की ‘महंगाई की बात’ प्रधानमंत्री को सुनाएं और जनता के साथ खड़े होकर महंगाई का विरोध करें.