रायपुर। मुख्य सचिव आरपी मंडल ने रायपुर के सर्किट हाउस में स्थित कोविड 19 नियंत्रण एवं रोकथाम स्टेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में मंडल ने अधिकारियों को कोरोना से हो रही मौत को रोकने के निर्देश दिए. होम आइसोलेशन की ज्यादा आवश्यकता, उनकी सतत निगरानी करने एवं समय पर दवा वितरित करने के निर्देश दिए गए. सिम्टोमेटिक मरीजों को बेहतर उपचार तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्दुश दिए.

मुख्य सचिव ने कहा कि रायपुर में 8 कोविड केयर सेंटर है, प्रत्येक कोविड केयर सेंटर में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, ताकि वह कोविड केयर सेंटर में मरीजों के उपचार की जानकारी से आपको तत्काल अवगत कराए, जिससे मरीजों की मौत को रोका जा सके. प्रदेश में टेस्टिंग अधिक होने के कारण मरीजों की संख्य बढ़ रही है. इससे घबराने की जरुरत नहीं है.

मुख्य सचिव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पटवारी से लेकर पंचायत सचिव को रायपुर में 8 कोविड केयर सेंटर के बारे में अवगत कराया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के कोरोना मरीजों का उचित उपचार किया जा सके. अत्यंत गंभीर मरीजों के लिए डेडिकेटेड कोविड हास्पिटल रायपुर में एम्स अस्पताल-500 बिस्तर, मेकाहारा 500 बिस्तर, माना-150 तथा लालपुर में 100 बिस्तर, कुल 1250 बिस्तर उपलब्ध है. यहां पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चत करे.

मुख्य सचिव ने जिला पंचायत कार्यालय में स्थापित होम आइसोलेशन, कंट्रोल रूम, स्टेट लेबल, टेली कंसलटेशन रूम, मेकाहारा का निरीक्षण किया. मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की तथा जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की, तथा स्वास्थ्य अधिकारियों को उचित उपचार करने के निर्देश दिए गए. मुख्य सचिव ने आयुर्वेदिक कॉलेज में स्थापित कोविड केयर सेंटर तथा इंडोर स्टेडियम में स्थापित कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए.

बैठक में डॉ प्रियंका शुक्ला, एमडीएनएचएम, नीरज कुमार बंसोड़, संचालक स्वास्थ्य, डॉ एस भारतीदासन कलेक्टर रायपुर, सौरंभ कुमार, आयुक्त नगर निगम रायपुर, अजय यादव एसएसपी, गौरव सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर, विनीत नंदनवार, अपर कलेक्टर रायपुर, पद्मनी भोई अपर कलेक्टर तथा पुलक भट्टाचार्य डिप्टी कलेक्टर उपस्थित थे.