Film Pathan और गाना बेशरम रंग का लगातार विरोध जारी है. इस महीने ही Film रिलीज होना है, जिसके कारण महीना शुरू होते ही लोगों ने एक स्वर में इसका बाईकॉट करने को कहा है. बजरंग दल के कार्यकर्ता के रोश लगातार बढ़ रहा है इसका नजारा अहमदाबाद में भी देखने को मिला. जहां मॉल में Pathan के पोस्टर के साथ तोड़ फोड़ की गई. Read More – CWC ने DGP से की शिकायत, कहा – हटाया जाए ‘पठान’ का ‘बेशरम रंग’ गाना …

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान को रिलीज न करने को कहा है. उन्होंने अहमदाबाद के मॉल में 4 जनवरी की देर रात खूब हंगामा किया है. वहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मॉल की काया पलट कर दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मॉल के कर्मचारी उन लोगों को समझा रहे हैं. ऐसा करने से रोक रहे हैं लेकिन वो एक सुनने को राजी नहीं. Read More – Today Recipe : खिचड़ी में Try करें कुछ नया, बनाएं पौष्टिकता से भरपूर हरियाली खिचड़ी …

बता दें कि बजरंग दल के लोग इस गाने को अश्लील भी बताने लगे. सेंसर बोर्ड के पास भी जब ये मूवी सर्टिफिकेशन के लिए गई, तो वहां भी इसमें बदलाव करके रिलीज करने की नसीहत दी गई. इतना ही नहीं, यूपी की CWC ने तो यूपी डीजीपी को सलाह दी है कि वो इस मूवी के गानों को सोशल मीडिया से हटा दें, क्योंकि इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.