लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. प्रदेशभर में मानसून की एक्टिविटी तेज हो गई है. लगभग सभी संभागों में जोरदार बारिश हो रही है. कहीं आसमान कहर बरपा रही है, तो कहीं भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बालोद में भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. पहली ही बारिश में बालोद नगर पालिका और प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. बस स्टैंड, रेलवे कॉलोनी, कुन्दरूपारा और शिकारी पारा जलमग्न हो गए हैं. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


लोगों के घरों में घुसा बदबूदार पानी
भारी बारिश के कारण बस स्टैंड परिसर में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुन्दरूपारा ,रेलवे कालोनी और शिकारी पारा भी जलमग्न नजर आए. नगर पालिका ने यहां जल निकासी के लिए उचित व्यवस्था नहीं की, जिसके कारण नाली का बदबूदार पानी लोगों के घरों में घुस गया.
कहीं धस गई रोड, कहीं डूबा पुल
कई दिनों से हो रही बारिश के चलते कहीं रोड धस गई, तो कहीं पुल में अधिक पानी भरने से ब्लॉक मुख्यालय से दर्जनों गांवों का सम्पर्क टूट गया है. लोगों का जन जीवन पूरी तरफ से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं जिले के बांध और खेत पूरी तरह से लबालब हो गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें