आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। लगातार दो दिन से हो रही मूसलधार बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट की वजह से केके रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है. सुरक्षा कारणों से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द और मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें : CG Breaking News : नक्सलियों ने किया IED Blast, चपेट में आने से DRG जवान शहीद, 3 घायल

विशाखापट्टनम–किरंदुल नाइट एक्सप्रेस और किरंदुल–विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस 18 और 19 अगस्त को बदले हुए रूट से चलेंगी. विशाखापट्टनम–किरंदुल पैसेंजर और किरंदुल–विशाखापट्टनम पैसेंजर 18 अगस्त को बीच रास्ते से ही शॉर्ट टर्मिनेट होकर वापस लौटेंगी, जबकि 19 अगस्त को ये दोनों पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी.

रेलवे ने कहा है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. यात्रियों से अपील है कि यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें.