शब्बीर अहमद, भोपाल/ बीडी शर्मा, दमोह। नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने रविवार ने अनूठा प्रदर्शन किया। संविदा कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम खून से पत्र लिखा। इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं होने पर कर्मचारियों ने 20 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने भी चेतावनी दी है।
कर्मचारियों ने बताया कि नियमितीकरण की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर वह कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। जिससे मजबूरन उन्हें कड़कती ठंड़ में धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि समान वेतन समान कार्य का नियम लागू होना चाहिए।
बड़ी खबरः कर्मचारी चयन बोर्ड से एमपी गृह विभाग ने किया किनारा! पुलिस भर्ती में चयन निजी कंपनी करेगी
बता दें कि अपनी मांगो के लेकर कई दिनों से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने अपने खून से सफेद पेपर पर अपनी मांगों को लिखकर सीएम और पीएम को भेजा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जाएगा, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक