लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले के लाटाबोड़ स्थित श्री हरि बहुद्देश्यीय कृषक उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित द्वारा सविदा भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी उजागर हुई है। 3 जुलाई 2025 को दो पदों के लिए विज्ञापन जारी करने के बाद, सूची में अपात्र लोगों के नाम न सिर्फ पात्र किया गया बल्कि उनका नाम प्रवीण सूची में शामिल कर लाभ पहुंचाने का काम किया गया, जिससे बेरोजगारों में आक्रोश फैल गया है।

जानकारी के अनुसार, दो पदों की संविदा नियुक्ति के लिए 31 जुलाई 2025 को पात्र और अपात्र लोगों की सूची प्रकाशित की गई। इसके बाद प्राधिकृत अधिकारी ने अपने परिचितों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रवीण सूची में तीन अपात्र लोगों के नाम पहले रख दिए और पात्र लोगों के नाम पीछे कर दिए, ताकि अपात्र लोगों को भर्ती में लाभ मिल सके।
26 सितंबर 2025 को जारी प्रवीण सूची में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पात्र-अपात्र सूची में जिनका नाम अपात्र था, उन्हें प्रवीण सूची में लाभ दे दिया गया। अब यह देखना बाकी है कि अधिकारी, जो बेरोजगारों को रोजगार देने का दावा करते हैं, इस मामले का संज्ञान लेने के बाद बेरोजगारों के साथ छलावा करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे या अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कागजों में लीपापोती करके बचाने में जुट जाएंगे।

भर्ती प्रक्रिया में इतनी बड़ी लापरवाही के मामले में उप आयुक्त सहकारिता राजेंद्र राठिया ने कहा कि सविदा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। मामले में कुछ लोगों की मौखिक शिकायत आई है। जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें