रायपुर। नियमितीकरण की आस लगाए संविदाकर्मियों को गुरुवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक से निराशा हाथ लगी है. कैबिनेट का फैसला नहीं आने पर कई जिलों में संविदा कर्मियों ने जन घोषणा पत्र की प्रतियां जलाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया, वहीं आने वाले समय में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

कैबिनेट में नियमितीकरण पर फैसला नहीं लिए जाने पर संविदाकर्मियों ने रायपुर के प्रमुख स्थलों में आमजन और कार्यालय में जाकर जनघोषणा को पढ़कर सुनाया, इसके साथ ही प्रतियां वितरित की गई. इसके साथ कर्मचारी ने सड़कों पर आकर अब आंदोलन में सहयोग एवं समर्थन के लिए आमजन से अपील की.

बता दें कि 3 जुलाई से छत्तीसगढ़ के 54 विभागों में कार्यरत लगभग 45,000 संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए हैं. महासघ के प्रांत अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि सरकार के पौने पांच साल बीत जाने के बाद भी नियमितीकरण पर निर्णय नहीं लिया जाना दुखद है.