लखनऊ. कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवा देने वाले सविंदा कर्मचारियों ने लखनऊ में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के आवास का घेराव किया है. कई जिलों से आए हुए कर्मचारियों ने संविदा विस्तार की मांग की है. प्रदर्शनकारियों की संख्या और प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर स्थानीय पुलिस और PAC बुलाई गई है.
मौके पर पहुंचे कर्मचारियों का कहना है कि महामारी के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. लेकिन अब उनकी संविदा खत्म कर दी गई है. जिससे उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वे पिछले 15 दिनों में स्थानीय अधिकारियों के पास कई बार अपनी समस्या लेकर गए हैं. लेकिन उन्हें कोई समाधान नहीं मिला है.
स्थाई नौकरी की मांग
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि महामारी के दौरान उनकी सेवाओं का सम्मान करते हुए, उनकी संविदा की अवधि बढ़ाई जाए. या उन्हें स्थायी रूप से नौकरी दी जाए. उनकी मांग है कि कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं. जल्द उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक