कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एयरफोर्स स्टेशन में स्थित एमईएस के एजीई सिविल आरके गुप्ता को धमकाकर 5 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पहले भी उन्हें दो ठेकेदार भाइयों द्वारा धमकाया गया था। आरके गुप्ता की शिकायत पर महाराजपुरा पुलिस ने आरडी एंड कंपनी के मालिक अमिताभ पांडे और उसके भाई राजीव पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश की मांगः कमलनाथ ने सीएम डॉ मोहन को लिखा पत्र

फरियादी आरके गुप्ता ने पुलिस को बताया कि, दोनों भाइयों का एयरफोर्स में काम का ठेका था। जो अब खत्म हो चुका है और नया ठेका नहीं मिला है। इसके चलते दोनों भाई उनसे दुश्मनी रखते हैं और कई बार अधिकारियों से उनकी शिकायत कर चुके हैं। एयरफोर्स स्टेशन के एमईएस कैंपस में पहुंचे दोनों भाइयों ने आरके गुप्ता को धमकाते हुए उनके हाथ-पैर तुड़वाने की धमकी दी। इसी बीच विभागीय कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया, लेकिन दोनों भाई जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इस घटना के बाद से दोनों भाई कई बार फोन पर आरके गुप्ता को धमका चुके थे।

19 जुलाई की रात से आरके गुप्ता को अनजान नंबरों से फोन आने लगे, जिनमें उनसे 5 लाख रुपए की मांग की गई। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर आरके गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरके गुप्ता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अमिताभ पांडे और राजीव पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m