चंद्रकांत/बक्सर: जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को अहियापुर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड की सनसनी अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि रविवार की अहले सुबह एक और हत्या से जिले में हड़कंप मच गया. यह ताजा मामला डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नावानगर के वासुदेवा थाना क्षेत्र का है, जहां अमीरपुर डेरा गांव निवासी 45 वर्षीय ठेकेदार संतोष कुमार महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
घटना रविवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है. मृतक संतोष महतो शौच के लिए खेतों की ओर गए थे, तभी घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उसे बेहद करीब से सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हमले को इतने नजदीक से अंजाम दिया गया कि मृतक को भागने या बचाव का कोई मौका नहीं मिला.
लोगों की जुट गई भीड़
सुबह होते ही गांव में जब घटना की जानकारी फैलनी शुरू हुई, तो लोगों की भीड़ जुट गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने बताया कि संतोष कुमार महतो क्षेत्र में एक चर्चित ठेकेदार थे और इन दिनों वह नावानगर में निर्माणाधीन कोकोकोला फैक्ट्री में सप्लाई का ठेका देख रहा थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
मौके पर पहुंची पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. लेकिन सुबह से दोपहर तक ना तो वासुदेवा थानाध्यक्ष से संपर्क हो सका और ना ही तेज तर्रार एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी से. दोनों ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा. तकरीबन 12:30 बजे थानाध्यक्ष के मोबाइल से मामले की पुष्टि की गई. मृतक की पहचान अमीरपुर डेरा गांव के रहने वाले संतोष कुमार महतो, पिता महेन्द्र महतो के रूप में की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
हर बार की तरह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शायद मामले की जांच में जुट गई है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन ग्रामीणों और सूत्रों के अनुसार यह कोई व्यक्तिगत रंजिश या ठेकेदारी से जुड़ा विवाद हो सकता है. इस हत्या के बाद से अमीरपुर डेरा समेत वासुदेवा थाना क्षेत्र के अन्य गांवों में दहशत का माहौल है. लोग प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Railway News: कोलकाता-जोगबनी एक्सप्रेस में अब आराम से मिल जाएगी स्लीपर की टिकट! पढ़े पूरी खबर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें