हर्षित तिवारी, खातेगांव। किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के खातेगांव में कुछ लोगों के लिए उनकी ठेकेदारी इंसान की जान से भी ज्यादा महंगी हो गई है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार ने एंबुलेंस को रोक कर स्टाफ से गाली-गलौज की।
दरअसल, कन्नोद के पास विहरावद गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया था। मरीजों को लेने के लिए एंबुलेंस जा रही थी। इस दौरान बिंदल डेवलोपर्स कंपनी सड़क निर्माण कर रही थी। आरोप है कि घायल को लेने जा रही एम्बुलेंस ने इमरजेंसी केस बताते हुए साइड रोड से निकलने की अनुमति मांगी थी। लेकिन ठेकेदार ने न केवल एंबुलेंस स्टाफ से गाली-गलौच की, बल्कि विवाद को हिंसा में बदल दिया।
एंबुलेंस चालक ने ठेकेदार और उसके कर्मचारियों पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ठेकेदारों की दबंगई अब इंसानी जान से भी बड़ी हो गई है? इमरजेंसी सेवा में बाधा डालना गंभीर अपराध है। मामले की शिकायत कन्नोद थाने पर की गई है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



