अभिषेक सेमर, तखतपुर। ‘जाना था जापान, पहुँच गए चीन…समझ गए ना!’ गाना एक समय में काफी लोकप्रिय हुआ करता था, लेकिन उसकी बानगी बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर पालिका में नजर आती है. यहां ठेकेदार और अधिकारियों ने सांठगांठ कर एक अनोखे किस्म के घोटाले को अंजाम दिया है. इसे भी पढ़ें : मुंबई के ऐतिहासिक खार जिमखाना क्लब ने रद्द की भारतीय महिला क्रिकेटर की मानद सदस्यता, जानिए हैरान करने वाली वजह…

नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में लंबे समय से वार्डवासी रोड बनाने की गुहार लेकर दफ्तर के चक्कर लगा रहे थे. इसकी बाकायदा सुनवाई हुई और लोगों की मांग और नेताओं की सिफारिश पर 6 लाख 33 हजार रुपए की लागत से श्याम अग्रवाल के घर से कुर्रे के घर तक 225 मीटर का सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई.

वह सड़क तो नहीं बन पाई, फिर भी ठेकेदार ने बिना काम किए नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों के संरक्षण में बाकायदा बिल प्रस्तुत कर दिया. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि सड़क बना तो कहां बना, और किसे लाभ पहुंचाने के लिए इस अनोखी गड़बड़ी को अंजाम दिया गया. इस गड़बड़ी के सामने आने पर लोगों में जबरदस्त चर्चा सुनने को मिल रही है.

इस तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं

सीएमओ के प्रभार में प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना ने इसे बेहद ही गंभीर मामला बताते हुए कहा कि इस तरह की गड़बड़ियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संबंधित जो भी अधिकारी-कर्मचारी और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.