रायपुर. लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता का फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए शासकीय रकम का आहरण करने वाले ठेकेदार राहुल अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
लोक निर्माण विभाग द्वारा भवनों में विशेष मरम्मत कार्य के लिए निविदा निकाली गई थी. आरोपी डी-वर्ग ठेकेदार आश्वी इंजीनियरिंग, पिन 221, पार्थिवी पेसिफिक, टाटीबंध रायपुर का प्रोपाइटर है. आरोपी ने टेंडर में ओरिजनल कॉपी जमा न कर डुप्लीकेट एफडीआर जमा किया गया था. इसके बाद आरोपी ने मूल एफडीआर में कार्यपालन अभियंता का फर्जी हस्ताक्षर व सील लगाकर 8,02,800 रुपए शासकीय रकम की ठगी की थी.
आरोपी ने एफडीआर की स्केन कलर कापी बैंक में प्रस्तुत किया गया था. विभाग के निविदा लिपिक के परीक्षण कराने फर्जीवाड़े का खुलासा पर हुआ. जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध सिविल लाइन थाना में धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया. पुलिस को आरोपी के विरूद्ध अन्य शिकायतें भी मिली है, जिस पर अलग से एफआईआर दर्ज किया जाएगा.