रायपुर। राजधानी रायपुर में आज छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के समस्त विभागों के पदाधिकारियों और जिला स्तर के संगठन पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में संगठन की आगामी रणनीति के संबंध में चर्चा की गई. बैठक के बाद महासंघ प्रांताध्यक्ष कौशलेष तिवारी के नेतृत्व में नवनियुक्त वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी से मुलाकात कर उन्हें मंत्री बनने पर शुभकामनाएं देते हुए अपनी नियमितिकरण की मांगों से अवगत कराया। जिस पर वित्त मंत्री ने इस पर जल्द ही कार्यवाही किए जाने को लेकर महासंघ को आश्वस्त किया.
इस ख़ास मौके पर संघर्ष के दिनों में साथ देने की स्मृति को यादगार बनाने के महासंघ ने हड़ताल पंडाल पर संबोधित करते हुए ओपी चौधरी का फोटो भी भेट किया. महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेष तिवारी ने बताया कि, वित्त मंत्री से मुलाकात बहुत ही साकारात्मक रही. हमने उन्हें वर्षो पुरानी नियमितिकरण की मांग को जल्द पूरा करने हेतु अवगत कराया है. साथ ही हमारे संघर्ष के समय पूरी दृढ़ता से हमारे साथ खड़े युवाओं के प्रेरणा स्रोत ओ.पी चौधरी जी को धन्यवाद स्वरूप फोटो भी उन्हें भेट की. कौशलेष तिवारी ने कहा कि, महासंघ ने जल्द ही मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए महासम्मेलन करने का प्रस्ताव भी रखा है. इससे पहले महासंघ ने सभी संबद्ध संगठनों के पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और अन्य संगठन प्रमुख की बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया.
इस मौके पर कौश्लेश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, श्रीकांत लास्कर, प्रदेश महासचिव, तारकेश्वर साहू संगठन सचिव संजय सोनी, विजय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष, टेक लाल पतले, शेख मुश्ताक मुस्तकीम, संगठन मंत्री सुदेश यादव जिला राजनांदगांव, प्रबंधन डॉ अमित मिरी जांजगीर चांपा, पूरन दास बेमेतरा, संगीता नाग, विरेन्द्र साहू नारायणपुर, शकुंतला एक्का रायगढ़, हरिचरण साहू, राहुल चौबे, विद्युत विभाग, डॉ देवकांत चतुर्वेदी बस्तर, दीपक वर्मा, उत्तम सोनी कांकेर, अशोक सिंह रायपुर, डॉ ओमप्रकाश धमतरी, प्रदीप शर्मा, सूरज देव सरगुजा, करण कुमार कोंडागांव, विजय यादव बलरामपुर, संजय तिवारी बेमेतरा, हितेश कुमार, रामगोपाल खूंटे महासमुंद, सहिंत भारी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक