रायपुर। सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ की ओर से नियमितीकरण पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा. 2 दिवसीय पदयात्रा कौशल्या माता मंदिर, चंदखुरी से रायपुर तक आयोजित की जाएगी. इस संबंध में महासंघ के प्रदेष अध्यक्ष कौशलेष तिवारी ने बताया कि वर्तमान परिस्थितयों में राज्य में प्रचारित 45 हजार अनियमित और संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण की खबरों को लेकर संविदा कर्मचारी उत्साहित और आशांवित है.

नियमितीकरण को लेकर पूरे प्रदेश में कर्मचारियों द्वारा प्रार्थना की जा रही है कि जल्द से जल्द नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाए. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ द्वारा ‘‘संविदा नियमितीकरण मनोकामना पदयात्रा’’ की जाएगी. जिसकी शुरूआत भगवान श्रीराम के ननिहाल, चंद्रखुरी, माता कौशल्या के धाम 18 नवम्बर को होगी. इस दिन रात को 108 दीप जलाने का संकल्प लिया गया है. 19 और 20 नवम्बर 2022 को दो दिवसीय यात्रा चंद्रखुरी से रायपुर तक निकलेगी. जिसमें मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा जाएगा.

प्रदेश सचिव श्रीकांत लास्कर का कहना है कि पदयात्रा में राज्य के सभी विभागों में कार्यरत संविदा अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित होंगे. महासंघ द्वारा पूरी पदयात्रा को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. जिससे ठहरने भोजन और पदयात्रा के दौरान असुविधाओं से बचने समेत आपालकालीन स्थितियों में डॉकटरों की टीम भी तैयार की गई है.

कार्यकारी प्रदेषाध्यक्ष हेमंत सिन्हा, अशोक कुर्रे और प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा निरंतर जिलों का भी दौरा कर भौतिक बैठक जिला स्तर पर की जा रही है. साथ ही ताकेश्वर साहू, टीमकचंद कौषिक सूरज, टेकलाल पाटले द्वारा अलग-अलग वर्चुअल बैठक कर जिलों की स्थितियों अवगत हो रहे हैं. उपाध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि उक्त पदयात्रा में सभी जिलों से आवागमन के लिए रेल, बस सार्वजनिक वाहनों के साथ-साथ जिलेवार छोटी-बड़ी गाड़ियों की व्यवस्था भी की गई है. जिला संयोजक रायपुर शेख मुस्तकिम ने जानकारी दी की लगभग 30 से 40 हजार कर्मचारी चंद्रखुरी से लेकर रायपुर तक पदयात्रा में शामिल होंगे. आस-पास के जिलों के संविदा कर्मचारी 18 तारीख से ही चंद्रखुरी में रहेंगे.