रायपुर। बीजेपी राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजकर प्रदेश में शराबबंदी का उपहार मांगा है. सरोज पांडे की इस सियासी राखी पर अब कांग्रेस में ही विरोधाभास देखने को मिल रहा है. एक तरह जहां विकास तिवारी ने राखी और उनकी मांगों का स्वागत किया है, तो वहीं दूसरी तरफ इदरीश गांधी ने इसे रक्षाबंधन जैसे भाई-बहन के पवित्र पर्व को राजनीतिक अस्त्र की तरह इस्तेमाल करना अशोभनीय बताया है.

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि बीजेपी राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी के पावन अवसर पर राखी और साथ में एक पत्र भेजा है. जिसमें प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग की गई है. निश्चित तौर पर रक्षाबंधन भाई बहन का पावन त्यौहार है, जो आदि अनादि काल से मनाया जाता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति उसमें भी राजनीति करने से नहीं परहेज नहीं कर रही है. राज्यसभा सांसद सरोज पांडे द्वारा भेजे गए राखी का स्वागत कांग्रेस पार्टी करती है और निश्चित तौर पर जो संकल्प कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी का लिया गया था उसे पूरा भी किया जायेगा.

रमन सिंह को कितनी बार लिखा पत्र, करें सार्वजनिक

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह जानना चाहती है कि सरोज पांडे जो कि दुर्ग से महापौर और विधायक भी रही है. राष्ट्रीय स्तर में उनका कद अपने बड़े भाई पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से बहुत बड़ा है. 15 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो उन्होंने कितने बार अपने बड़े भाई स्वरूप पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को राखी के साथ शराबबंदी के लिए पत्र भेजा है और उनके पत्राचार का उनके बड़े भाई पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने क्या जवाब दिया है. इस बात को पूरे प्रदेश की जनता सरोज पांडे से जानना चाहती है. अगर सरोज पांडे के बड़े भाई डॉक्टर रमन सिंह अपने शासनकाल में शराबबंदी कर देते तो आज प्रदेश में शराबियों की संख्या एक भी नहीं होती, पांडे के बड़े भाई डॉक्टर रमन सिंह के राज में 300 करोड़ के प्रतिवर्ष बिकने वाला शराब 5000 करोड़ तक पहुंच गया.

रिश्तों पर राजनीति बीजेपी की ओछी हरकत

कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च विभाग के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने रक्षाबंधन के पवित्र पर्व को राजनीतिक अस्त्र के रूप में इस्तेमाल करने पर भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे की निंदा की है. गांधी का कहना है कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है प्यार और संबंधों के इस पर्व का राजनीतिक इस्तेमाल भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे को शोभा नहीं देता है. एक महिला होने के बावजूद उन्होंने रक्षाबंधन के पर्व की ढाल पर अपनी राजनीतिक उद्देश्य पूर्ति की कोशिश की है जो कि छत्तीसगढ़ की लाखों बहनों का भी अपमान है. इदरीश का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संवेदनशील हैं और माता और बहनों का सम्मान बरकरार रखने के लिए कृत संकल्पित हैं लगातार उनके कामों से छत्तीसगढ़ के साथ-साथ यहां की माता बहनों का सम्मान भी बड़ा है जिसे विपक्ष नहीं पचा पा रहा है और इसीलिए रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व को राजनीति में घसीट कर ऐसे ओछे बयान जारी कराए जा रहे हैं सरोज पांडे को अपने इस कृत्य के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए.