सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी में अब डेंगू की स्थिति में लगातार नियंत्रण देखने को मिल रहा है. यह दावा स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. रायपुर में अब तक 468 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेंगू से राजधानी में अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने कहा कि अब तक राजधानी रायपुर में डेंगू मरीज़ों की संख्या 468 है. एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. जितने भी मौत के मामले सामने आए है, उन मरीजों का एलाइजा टेस्ट नहीं हुआ था. इसलिए इन प्रकरणों को डेंगू का नहीं माना गया है.
OPD में भी डेंगू जाँच की व्यवस्था
डेंगू के लगातार मरीजों के मिलने के बाद जांच करना मुमकिन नहीं था. इसीलिए OPD में भी डेंगू की जाँच के लिए व्यवस्था की गई और जांच के साथ इलाज की भी पूर्ण व्यवस्था की गई. अब राजधानी में एक दो मरीज ही मिल रहे है.
जागरूकता अभियान
लगातार डेंगू को लेकर अभियान चलाया गया. घर-घर जमा पानी खाली करवाया गया. लोगों को डेंगू से बचने के लिए जागरूक किया गया. डेंगू पनपने के कारण से अवगत कराया गया. लारवा ख़त्म करने के लिए दवा वितरण की गई. छिड़काव किया गया और इस तरह धीरे-धीरे नियंत्रण किया जा रहा है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक