मुंबई। शिवसेना के मुखपत्र सामना में महाराष्ट्र में हाल ही में हुए चुनाव नतीजों को लेकर एक विवादित लेख छपा है. लेख में नतीजों पर सवाल उठाते हुए इसे लोगों के वास्तविक “जनादेश” को नहीं दर्शाने वाला बताते हुए खारिज किया गया है.
शिवसेना उद्धव गुट के मुखपत्र ‘सामना’ में कहा गया है कि ये चुनाव नतीजे मतदाताओं की वास्तविक इच्छा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. इसके साथ नतीजों की विश्वसनीयता पर भी संदेह जताते हुए चुनाव प्रक्रिया के कई पहलुओं की आलोचना की गई है.
सामना का तर्क है कि यह स्थिति लोकतंत्र की सच्ची भावना के खिलाफ है, और जनमत के साथ अन्याय है. इस लेख ने महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है, जिसके कारण विपक्षी दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें