West Bengal Viral Video: पश्चिम बंगाल में बीच सड़क महिला की तालिबानी तरीके (Talibani punishment) से बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे लेकर विपक्ष ने TMC सरकार को घेरा है। वहीं मामले में TMC विधायक हमीदुल रहमान (TMC MLA Hamidul Rehman) ने विवादित टिप्पणी कर मामले को और भी बढ़ा दिया है। हमीदुल रहमान ने घटना की तुलना मुस्लिम देश से की है।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने इस घटना को मुस्लिम राष्ट्र से जोड़ते हुए कहा है कि उसके हिसाब से ही फैसला दिया गया है। उन्होंने कहा, “हम घटना की निंदा करते हैं, लेकिन महिला ने भी गलत किया। उसने अपने पति, बेटे और बेटी को छोड़ दिया और ‘दुष्ट जानवर’ बन गई। मुस्लिम राष्ट्र के मुताबिक कुछ संहिता और न्याय है। हालांकि, हम इस बात से सहमत हैं कि जो कुछ हुआ वह थोड़ा अतिवादी था। अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये है ‘जंगल का गुंडा’: शेर-बाघ भी इसके सामने भरते है पानी, किंग कोबरा का पल भर में कर देता है काम तमाम, इसके नाम पर दर्ज है गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड – Honey badger

विपक्ष ने ममता सरकार को घेरा

वहीं, इस पूरी घटना पर विपक्ष (BJP) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस और सीपीआई-एम ने भी जोड़े के साथ हुई मारपीट की निंदा की है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, “यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन का कुरूप चेहरा है। वीडियो में जो व्यक्ति एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है। वह अपनी इंसाफ सभा के माध्यम से त्वरित न्याय देने के लिए प्रसिद्ध है और चोपड़ा से विधायक हमीदुर रहमान का करीबी सहयोगी है।

‘दीदी’ ने कांग्रेस के साथ कर दिया खेला! डिप्टी स्पीकर पद पर चल दी ऐसी चाल, फंसा दिया BJP का भी खेल- Lok Sabha Deputy Speaker Election

सीपीआई-एम ने भी साधा निशाना

सीपीआई-एम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने एक्स पर एक पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पुलिसकर्मी आरोपी के साथ इस्लामपुर पुलिस स्टेशन में घुसते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया, “हमेशा की तरह संतरी गार्ड सलामी देने ही वाला था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “किसी महिला को इस तरह से कैसे पीटा जा सकता है? किसी भी महिला पर हमला बर्बर और निंदनीय है।

अरविंद केजरीवाल के समर्थन में उतरे कई दिग्गज नेता ? Arvind Kejriwal

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि पश्चिम बंगाल से एक बेहद ही विचलित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो  पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के लक्ष्मीकांतपुर का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोंगों की भीड़ के बीच महिला और युवक को बांस के डंडों से एक शख्स पीट रहा है। पिटाई करते हुए शख्स का नाम ताजमुल उर्फ ​​जेसीबी (JCB) है। आरोपी उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता है। हालांकि बंगाल पुलिस ने रविवार (30 जून) को वीडियो वायरल होने पर ताजमुल के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

T20 World Cup जीतते ही Virat Kohli ने रोते हुए Anushka Sharma को किया वीडियो कॉल और फिर दोनों ने ही…. See Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H