भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने आज विवादों में रहने वाले आईपीएस अधिकारी आशीष सिंह को हटा दिया है. अब तक मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे इस अधिकारी को गृह विभाग के ओएसडी के पद पर भेजा गया है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पुलिस – महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे. अब आशीष कुमार सिंह, आईजीपी (सीएम सुरक्षा) को तत्काल प्रभाव से गृह विभाग के ओएसडी के पद पर स्थानांतरित किया जाता है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आशीष सिंह राज्य में आम चुनाव 2024 की शुरूआत से ही विवादों में आ गये थे.

  चुनाव के दौरान भाजपा ने उन पर बीजू जनता दल के लिए काम करने का आरोप लगाया था. केवल इतना ही नहीं, उनकी छुट्टियों को लेकर सवाल खड़े हुए थे. चूंकि उन्होंने बीमारी का हवाला देकर छुट्टी ले ली थी, इसलिए चुनाव आयोग ने इस संबंध में एम्स भुवनेश्वर में उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया. इसके बाद इन्होंने फिर से ड्यूटी ज्वाइन की. अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले इस अधिकारी को गृह विभाग का ओएसडी नियुक्त किया गया है.