शब्बीर अहमद, भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे के ठीक एक दिन पहले देर रात प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति का ऐलान कर दिया गया। जारी करते ही सूची विवादों में आ गई। सूची पर जमकर विवाद हुआ, कांग्रेस ने भी बीजेपी की सूची पर सवाल उठाए। जिसके बाद देर रात नई सूची जारी की गई।

दरअसल बीजपी द्वारा जो सूची जारी की गई उसमें कार्यसमिति में शामिल किये गए सदस्यों की जाति का उल्लेख किया गया है। पहली बार नेताओं की जाति बताई गई है कि वे किस वर्ग से आते हैं।

नेताओं की जातियां गलत

इसके साथ ही कुछ नेताओं की जाति को लेकर भी विवाद हुआ, सूची में कई बड़े नेताओं की जातियां तक गलत अंकित की गई थी। सूची में कैलाश विजयवर्गीय को ब्राह्मण बताया गया है वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजपूत। जबकि विजयवर्गीय वैश्य हैं तो सिंधिया कुर्मी मराठा वर्ग से हैं।

सिंधिया समर्थकों को तरजीह

जो सूची जारी की गई है उसमें कार्यसमिति में 162 कार्यसमिति सदस्य बनाए गए हैं, विशेष आमंत्रित सदस्य 218 और स्थाई आमंत्रित सदस्यों में 23 को नियुक्त किया गया है। जारी की गई सूची में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को बीजेपी की कार्यसमिति और आमंत्रित सदस्यों में अच्छी खासी जगह मिली।

उमा भारती दरकिनार

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को पार्टी ने दरकिनार कर दिया, उन्हें किसी भी सूची में जगह नहीं दी गई है जबकि आमंत्रित सदस्यों में धर्मेन्द्र प्रधान, प्रभात झा समेत कई नेताओं को शामिल किया गया है।

आपको बता दें वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बने 15 महीने बीत चुके हैं। लंबे समय से प्रदेश कार्यसमिति की सूची अटकी हुई थी। जिसे सिंधिया के दौरे के एक दिन पहले जारी किया गया।

पढ़िये कांग्रेस के ट्वीट

जाति में बांटने की कोशिश

बीजेपी की सूची पर कांग्रेस ने एक के बाद एक ट्वीट कर सवाल उठाए। कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश भाजपा की देर रात अंधेरे में घोषित कार्यकारिणी में नामों के आगे पहली बार जाति-वर्ग का उल्लेख ? लोगों को जाति-वर्ग के आधार पर बाटने की कोशिश..? 162 कार्यसमिति सदस्य , 218 विशेष आमंत्रित सदस्य ,23 स्थायी आमंत्रित सदस्यों की भारी भरकम सूची में भी उमा भारती का नाम नदारद ?

शिवराज विरोधी शामिल- कांग्रेस

इसके साथ ही कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि सूची में शिवराज समर्थकों की जगह विरोधियों को शामिल किया गया है। सलूजा ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी – अब एक घाट में पानी पियेंगे ज्योतिरदित्य सिंधिया और जयभान पवैया…? कैलाश विजयवर्गीय का नाम 4 थे न.पर और सिंधिया का नाम 7 वे न.पर…? सागर से शिवराज समर्थक भूपेन्द्र सिंह का नाम ग़ायब , गोपाल भार्गव का नाम शामिल…? शिवराज के सारे विरोधी शामिल…?

एक और ट्वीट में सलूजा ने बीजेपी की सूची में नेताओं की जातियों को गलत उल्लेख करने पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन को अपने नेताओं की जातियां ही नहीं पता।

विवादित सूची को वापस लेकर नई सूची जारी करने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने फिर बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि जाति उल्लेख करने की गलती सुधार ली। बीजेपी को मध्य प्रदेश में सत्ता में लाने वाली उमा भारती का नाम शामिल कर इस त्रुटि को भी सुधार लेते।