शिखिल ब्यौहार, भोपाल। छत्तीसगढ़ के सुकमा में कल डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस आर-पार की लड़ाई में बड़ी सफलता हासिल कर जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया। इस कामयाबी के बाद जवानों ने हथियार के साथ जश्न मनाया था। लेकिन कांग्रेस के विधायक को यह रास नहीं आया और इस पर सवाल उठाते हुए विवादित पोस्ट कर दिया, जिससे प्रदेश में सियासत तय मानी जा रही है।
धार जिले के मनावर से विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने सोशल मीडिया पर लिखा- “आधुनिकरण के नाम पर आदिवासियों को मारा जा रहा है और जश्न मनाया जा रहा है।” उन्होंने ट्राइबल आर्मी को भी टैग किया है। हालांकि, अब तक उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सत्ता पक्ष की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें 3 महिला और 7 पुरुष हैं। सभी के शव और 3 ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं। भेज्जी के दंतेसपुरम, कोराजुगुड़ा, नागाराम के जंगल में DRF और CRPF जवानों की कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक