नासिर बेलिम, उज्जैन। स्कूलों में हिजाब पहनने को लेकर कर्नाटक से शुरू हुआ ‘हिजाब विवाद’ अब मध्यप्रदेश की राजनीति में केंद्र बिंदु बन गया है। ‘हिजाब विवाद’ को लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है। हिजाब विवाद में चटल रहा जुबानी जंग अब पोस्टर वार पर पहुंच गया है। असामाजिक तत्वों ने हिजाब पहनने का समर्थन करते हुए उज्जैन के कलेक्टोरेट परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय के बाहर दीवार पर हिजाब को लेकर विवादित पोस्टर चिपकाया है। मॉर्निंग वाक करने गए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। माधवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। 

इसे भी पढ़ेः हिजाब विवाद में प्रियंका गांधी के ‘अंतःवस्त्र’ की एंट्रीः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार, कहा- महिला के मुंह से इस तरह की बातें शोभा नहीं देती 

घटना की जानकारी मिलते ही माधव नगर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक पोस्टर बुधवार-गुरुवार की देर रात चिपकाया गया है। पुलिस ने तुरंत पोस्टर जब्त करके अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उज्जैन एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ( Ujjain SP Satyendra Kumar Shukla) ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति ने कोठी परिसर में निर्वाचन कार्यालय के समीप एक दीवार पर हिजाब के समर्थन को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाया है। इसे पुलिसकर्मियों ने निकाल दिया।

इसे भी पढ़ेः 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसीः यूट्यूब पर सर्च किया ‘पेनलेस डेथ’ फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, ऑनलाइन क्लास के कारण ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी मृतिका

परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसी के माध्यम से पोस्टर चिपकाने वालों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा सायबर सेल की भी मदद ली जा रही है, मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। जल्द ही पोस्टर लगाने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: टिकट कलेक्टर अफीम की तस्करी करते गिरफ्तार, जिस ट्रेन में होती थी ड्यूटी उसी में करता था तस्करी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus