वाराणसी. समाजवादी पार्टी और सुभासपा के बीच गठबंधन के टूटने के बाद आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर को लेकर एक विवादित पोस्टर जारी किया है. वहीं इसके समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का भी पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में अखिलेश को शेर का रुप दिया है और ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर को गीदड़ और चूहे का रूप दिया है. वाराणसी के बेनियाबाग क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर नारेबाजी की.

बता दें कि इस विवादित पोस्टर को शहर के कुछ इलाकों में लगाया गया है. पोस्टर जारी करने वाले समाजवादी पार्टी नेता संदीप मिश्रा का कहना है कि अखिलेश यादव को जब इस बात की जानकारी लगी कि ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के एजेंट और कैमरे के रूप में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं, तो उन्होंने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. अखिलेश यादव शेर ए हिंद हैं और उनकी एक दहाड़ से ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर गीदड़ और चूहा बन गए हैं.

इसे भी पढ़ें – Video : स्कूल बना तालाब, डुबकी लगाते नजर आए छात्र, अखिलेश यादव बोले- BJP अपने शिविर में इस दुर्दशा पर भी करें चिंतन

समाजवादी पार्टी नेता का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर को लगा था कि 2022 के विधानसभा चुनाव में विजयी हासिल कर यूपी में इस बार सपा की सरकार आएगी, जिसके चलते उन्होंने सपा का दामन थामा, जिसे अखिलेश यादव ने स्वीकार भी किया. लेकिन जब सपा की सरकार नहीं आई तो ओमप्रकाश राजभर फिर बीजेपी के घर में घुसने लगे और समाजवादी पार्टी को बुरा भला कहने लगे. इसलिए उन्हें बाहर करने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव शेर हैं और शेर थे और ऐसे लोग जो उनकी एक दहाड़ से गीदड़ और चूहा बन गए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक