मुंबई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई दौरे पर हैं. यहां सीएम योगी होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर निवेशकों से चर्चा करने पहुंचे हैं. वे आज गुरुवार को बैंकिंग जगत के दिग्गजों से मिले. बैंकिंग और वित्तीय संस्थाओं के बड़े अधिकारियों से भेंट की. इसी बीच सीएम योगी पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने विवादित टिप्पणी की है.

इसे भी पढ़ें- बैंकिंग जगत के दिग्गजों से मिले CM योगी, कहा- आइए साथ मिलकर बनाएं नए भारत का नया यूपी

कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कपड़ों पर विवादित टिप्पणी की है. कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई सीएम योगी को भगवा कपड़ों की जगह मॉडर्न होने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि उद्योग भगवा कपड़ों और धर्म से नहीं आता है. उद्योग आधुनिकता का प्रतीक है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर वीसी विनय पाठक मामले में STF ने शासन को सौंपी जांच रिपोर्ट, CBI करेगी केस की जांच

गौरतलब है कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का घरेलू रोड शो की कमान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद संभाल रहे हैं. 5 जनवरी से 27 जनवरी तक देश के 9 बड़े शहरों में होने जा रहे इन रोड शो की शुरूआत आज मुंबई से हुई. जिसको लेकर में सीएम योगी देश के प्रमुख उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए खुद आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें- अनूप जलोटा ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया राहुल की वॉकिंग यात्रा, कहा- भारत अब सोने की चिड़िया नहीं शेर है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus