रायपुर– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के फोटो पर कांग्रेसियों द्वारा आपत्ति जनक हरकत व अभद्रता करने का आरोप भाजपा नेता राजेश पांडेय ने लगाया है. उन्होंने सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत कर एफआईआर करने की मांग की है.
शिकायत में आरोप लगाया है कि कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री और पूर्व मंत्री के फोटो पर विवादित टिप्पणी कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है. वायरल वीडियो की घटना में कुछ पुलिस कर्मी उपस्थित है. और आरोपियों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से अभद्र टिप्पणी की जा रही है. शिकायतकर्ता ने सवाल उठाया है कि इस कार्यक्रम की अनुमति किसने दी और उक्त घटना को उपस्थित पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया.
इस घटना से भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री एवं अपने नेताओं के अपमान से आक्रोशित है. आरोपियों पर एफआईआर कर कड़ी कार्रवाई की जाए.
शिकायत पत्र-