नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक बार फिर से दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखने का मामला सामने आया है. विवि के भाषा अध्ययन केंद्र की पीएम, कश्मीर समेत कई मुद्दों पर को विवि प्रशासन ने रविवार सुबह मिटा दिया है, लेकिन तस्वीरें वायरल हो गई. यह विवादित नारे किसने लिखे, इसका पता नहीं चल सका है. विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर नारे लिखे गए हैं, वहां पर पहले भी नारे लिखे गए थे. लेकिन, सुरक्षा बढ़ाने के लिए जेएनयू प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. यह विवि का अंदरूनी मामला है. जेएनयू में इसी साल फरवरी में छत्रपति शिवाजी महाराज के पोर्ट्रेट को नुकसान पहुंचाया गया था. इसके बाद कैंपस में छात्रों के दो समूहों में हिंसा भी हुई थी.