Controversial Statement of Harish Dwivedi: बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने हालही में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली थी. यात्रा के दौरान वे अपने भाषण और बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे, जिसे लेकर विपक्ष उनपर लगातार हमलावर है. उनका मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि बीजेपी के ही एक मंत्री ने दिपावली और धनतेरस जैस पर्व पर विवादित बयान दे दिया है, जिसे लेकर आने वाले दिनों सियासत और तेज हो सकती है.

हरीश द्विवेदी ने किया विवादित पोस्ट

दरअसल इस बार विवादित बयान देने का काम बीजेपी के बिहार प्रभारी रहे हरीश द्विवेदी ने किया है. उन्होंने कल सोमवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लोगों से दिवाली-धनतेरस पर हिंदू समुदाय की दुकानों से खरीदारी की अपील की है.

हरीश द्विवेदी ने कही ये बात

हरीश द्विवेदी ने एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘मित्रों दीपावली का पवित्र पर्व कल से प्रारंभ हो रहा है, उसी क्रम में कल धनतेरस का पवित्र त्यौहार है. हमारे सनातन धर्म में यह मान्यता है कि धनतेरस के शुभ दिन हम सब अपने सामर्थ्य के अनुसार कोई नई वस्तु की खरीदारी अवश्य करते हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘साथियों आप सबको पता है इस समय एक समुदाय विशेष के कलुषित विचार वाले कट्टरपंथियों के द्वारा यह आह्वान बार बार किया जा रहा है कि उनके लोग किसी भी प्रकार की खरीदारी अपने समुदाय की दुकानों से ही करें. मैं आप सभी सनातनी भाइयों से प्रार्थना करता हूं ऐसे कट्टर पंथियों को आप का उचित जवाब यही होगा कि इस त्योहार पर आप सभी खरीदारी सनातनी भाइयों की दुकान से ही करें. हिंदू तन मन हिंदू जीवन.. रग रग हिंदू मेरा परिचय. शुभ दीपावली.’

पार्टी नेता ने भी किया समर्थन

हरीश द्विवेदी के इस पोस्ट पर बिहार में बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी समर्थन कर दिया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि, ‘यह तो उनका व्यक्तिगत विचार है, लेकिन हिंदू के पर्व त्योहारों में पवित्रता का विशेष महत्व है. इसी को लेकर हरीश द्विवेदी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों से खरीदारी नहीं करने की बात कही है.’

ये भी पढ़ें-  ‘तेजस्वी यादव की हिम्मत नहीं है कि वो…कुछ बोले’, नियुक्ति पत्र के बहाने ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर बोला हमला

CM ने बैठक में दी थी नसीहत

बता दें कि सीएम नीतीश ने गिरिराज सिंह द्वारा हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान दिए गए उनके बयानों पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसका जिक्र कल हुई एनडीए सहायक दल की बैठक में भी किया. सीएम ने बीजेपी के दो नेता गिरिराज सिंह और संजय जायसवाल की ओर इशारा करते हुए कहा था कि, ‘इन लोगों की बयानबाजी के चलते ही हम उधर चले गए थे.’ साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं से आगे विवादास्पद बयान नहीं देने को कहा. हालांकि ऐसा लगता नहीं है कि बीजेपी नेताओं ने सीएम के बातों को सिरियस लिया है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान से महागठबंधन के नेताओं में मची खलबली, कहा- जल्द उजागर होगा ऐसे लोगों का नाम….

हरीश द्विवेदी के बयान पर जेडीयू का तंज

बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी के बयान पर जेडीयू की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू प्रवक्ता और मुस्लिम समुदाय से आने वाली अंजुम आरा ने कहा कि, ‘मुझे नहीं मालूम कि हरीश द्विवेदी जी ने किन परिस्थितियों में किन कारणों से इस तरह का बयान दिया है, लेकिन हमारे देश में गंगा-जमुना की संस्कृति है. छठ महापर्व में मुस्लिम महिला उपवास रखकर चूल्हा बनाती हैं. उस चूल्हे पर हिंदू धर्म की महिलाएं छठ व्रत करती हैं. हमारे देश और बिहार की संस्कृति इस तरह मजबूत है कि इस तरह के नकारात्मक बयान और विचार उनकी जड़ों को परेशान तो दूर की बात है, छू भी नहीं सकते हैं.’

ये भी पढ़ें- IAS संजीव हंस-गुलाब यादव पर और कसा ED का शिकंजा, दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H