उज्जैन। मंहगाई को लेकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान सामने आया है. सज्जन सिंह वर्मा ने महंगाई डायन को नरेंद्र मोदी की डार्लिंग बताया है. वर्मा ने कहा, एक दिन आएगा जब मोदी दिल्ली में ‘इंडिया फ़ॉर सेल’ का बोर्ड लगा देंगे.

इसे भी पढ़ें ः VIDEO: महाकाल मंदिर में नेताओं को मिली एंट्री, पुजारियों को रोकने से हुआ जमकर हंगामा

दरअसल, सज्जन सिंह वर्मा उज्जैन के दौरे पर हैं. जहां वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने महंगाई को लेकर मोदी पर वार करते हुए कांग्रेस की सरकार के समय महंगाई डायन खाए जात है, कह रहे थे. अब क्या महंगाई मोदी की डार्लिंग हो गई है. क्या अब महंगाई विश्व सुंदरी हो गई है. आरक्षण को लेकर वर्मा ने कहा, कभी 27 प्रतिशत आरक्षण नही देंगे. ओबीसी के मंत्रियों की बैठक सिर्फ नौटंकी है.

इसे भी पढ़ें ः गृहमंत्री के रेस्क्यू को पूर्व मंत्री ने बताया बंदर की कूदा-फांदी, कहा- पहले लोगों को एयरलिफ्ट करवाते

शिवराज-विजयवर्गीय को बताया पाखंडी

वहीं प्रदेश सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि एक दिन आएगा जब मोदी दिल्ली में इंडिया फॉर सेल का बोर्ड लगा देंगे. सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय की जय-वीरु की जोड़ी और साथ में गाए गाने पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों पाखंडी हैं और दोनों पाखंड करने में पीछे नहीं रहते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों का अंतर्मन एक दूसरे के प्रति काला है. वर्मा ने कहा कि तुम कितने भी हाथ उठाकर गाने गा लो, दोनों सत्ता के लोलुप हैं. ये नौटंकी सिर्फ दिखावा है.

इसे भी पढ़ें ः एसिड अटैक धमकी मामले में नया मोड़, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पीड़िता ही निकली आरोपी!