उज्जैन। आज जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को भी पछाड़ दिया है। सरकार 2 बच्चे पैदा करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। इस बीच पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने हिंदुओं को 4-4 बच्चा पैदा करने की सलाह दी है। उन्होंने हिंदू माताओं से कहा है कि अगर कोई 2 का टारगेट कर रही है और कोई 3 कर रही है तो हमें दे दो। हम पाल पोसकर बड़ा कर देंगे। वरना पहले 2 करोड़ थे, फिर हुए 9 करोड़, और अब हो गए हैं 38 करोड़। यह बयान उन्होंने उज्जैन में आयोजित एक कथा के दौरान दिया है।
दरअसल बड़नगर रोड़ स्थित मोहनपुरा में श्री बाबाधाम मंदिर (अर्जी वाले हनुमान -81 फीट) में हो रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन पंचायती अखाड़ा के श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने गुरुवार को गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई। इस दौरान उन्होंने हिन्दू माताओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दे दी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि दो आप रख लो, बाकी हमें दे दो हम बड़े कर देंगे।
देश का विकास देखिए! ट्रेन को भी दिखाना पड़ रहा रास्ता, आगे-आगे रेलवेकर्मी पीछे-पीछे Train
‘असम में 8-8 हो रहे और हमारी माताएं फिगर मेंटेन में लगी हैं’
महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कथा के दौरान कहा कि भारत वर्ष को हिंदुस्तान बनाना है तो कम से कम चार-चार संतान होना चाहिये। आज आधा उत्तर प्रदेश चला गया है। उत्तर प्रदेश के 17 जिले हिंदू धर्म के नहीं रहे। आधा बंगाल जूझ रहा है। असम में 5 लाख जिनके पास कोई पासपोर्ट वीजा नहीं है, वहां 8-8 हो रहे हैं और हमारी माताएं फिगर मैंटेन करने में लगी हैं।अगर दो बच्चों का टारगेट हो और तीन करो तो हमें दे दो हम बड़ा कर देंगे। वो दिन दूर नहीं हिंदुस्तान इंडोनेशिया न हो जाए। इंडोनेशिया में रामलीला टिकट से देखी जाती है, इंडोनेशिया में कई जगह ऐसी हैं जहां भगवान का नाम ले लिया जाए तो काटकर फेंक दिया जाता है।
EXCLUSIVE: कारगिल के द्रास सेक्टर की तर्ज पर ग्वालियर में भी बनेगा युद्ध शौर्य स्मारक, 527 वीर शहीदों के बारे में सब कुछ जान सकेंगे
वो दिन दूर नहीं कल हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे
कथा के दौरान उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति को अगर बचाना है तो माताओं को क्षत्राणी बनना होगा। हिंदू धर्म को बचाना है। आज हम अल्पसंख्यक उनको कहते हैं। वो दिन दूर नहीं जब कश्मीर की तरह कल हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे। इसे हिंदुस्तान ही रहने देना है तो सबको विचार करना चाहिए। जिस समय महामंडलेश्वर ने चार बच्चों वाली बातें कहीं, उस समय बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्त पंडाल में मौजूद थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक