बाबा रामदेव अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं, अब एक बार फिर उनका बयान चर्चा में आ गया है. रामदेव ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के सामने मंच से कह दिया, ‘… मेरी तरह से कोई न भी पहने तो भी अच्छी लगते हैं’. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. रामदेव के इस बयान पर बवाल शुरू हो गया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बाबा रामदेव से अपने बयान के लिए देश से माफी मांगने को कहा है.

ये है रामदेव का पूरा विवादित बयान

वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि बाबा रामदेव कह रहे हैं, ‘… आप हैं ही बहुत खुश. खुशनसीब हैं आप. बहुत अच्छी लग रही हैं, सामने वालियों को साड़ी पहनने का मौका मिल गया, पीछे वालियों को मिला ही नहीं।’ बाबा अमृता फडणवीस की तरफ देखते हुए कहते हैं कि साड़ियां अपने झोले में रखकर ले आई थीं, वो सुबह योग किया, उसके बाद कार्यक्रम शुरू हो गया, अब दोपहर वाला शुरू हो गया, अब घर जाकर पहन लेना. फिर आगे बाबा रामदेव ने कहा कि ‘कोई बात नहीं… आप साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं. आप सलवार सूट में भी अमृता जी की तरह अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई न भी पहने तो भी अच्छे लगते हैं’. वे आगे कहते हैं कि हम तो लोकलज्जा के लिए पहन लेते हैं. ‘बच्चों को कौन पहले कपड़े पहनाता था, हम तो 8-10 साल तक ऐसे ही नंगे घूमते रहते थे. ये तो अब जाकर 5-5 लेयर कपड़ों की बच्चों पर आ गई है’.

संजय राउत ने उठाए सवाल

दरअसल, रामदेव बाबा पुणे में एक योग शिविर में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने ये बयान दिया. इस दौरान रामदेव के साथ मंच पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी मौजूद थीं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव को इस बयान पर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, उद्धव गुट के शिवसेना नेता संजय राउत ने पूछा कि अमृता फडणवीस ने बाबा की टिप्पणियों का विरोध क्यों नहीं किया.

इसे भी पढ़ें :