नीरज काकोटिया, बालाघाट। शिवराज सिंह चौहान के कद्दावर नेताओं में शामिल बालाघाट के विधायक (Balaghat MLA) और पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन (Gourishanker bisen) इन दिनों अपने बयानों को लेकर खूब सुर्खियों में है। उनके द्वारा सभी के सामने जिला परिवहन अधिकारी को गाली देने का मामला हो या फिर राहुल गांधी के डीएनए (DNA of rahul gandhi) को लेकर। वे इन दिनों विवादित बयान दे रहे हैं जिसके चलते वे मीडिया की सुर्खियों में बने हैं।

इसी कड़ी में उन्होंने आज भी ऐसा ही एक बयान दिया है जिसमें वे मुसलमानों को नसीहत दे रहे है कि परिवार नियोजन करे और भारत की जनसंख्या को नियत्रंण रखनें में सहयोग दें। लालबर्रा में विधायक व मध्य प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अमले के साथ नगर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि वे मुसलमानों से भी बिना भेदभाव के रिश्ता निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू बनेंगे ना मुसलमान बनेंगे इंसान की औलाद है इंसान बनेंगे।

Read more-21 लाख दीपों से जगमगाया उज्जैन: CM शिवराज ने “शिव ज्योति अर्पणम 2023” का किया शुभारंभ, कहा- बाबा महाकाल की नगरी में सब अद्भुत और अलौकिक

चर्चा में कहा कि अगर हम आपका सम्मान करते है तो आपको भी हमारा सम्मान करना होगा। हम परिवार नियोजन करते है तो आपको भी परिवार नियोजन कराना चाहिए। अब वो जमाना गया जब चार बीवियां रखेंगे और सोलह बच्चे पैदा करेंगे। अब तो एक बीवी से अधिक रखेंगे तो समझो उसकी मौत है। जिसको भी मौत देखना है तो एक से अधिक शादी कर लो। मेरे मुस्लिम भाईयों आप भी परिवार नियोजन करें और भारत की जनसंख्या को नियत्रंण रखनें में सहयोग दो।

शिवयात्रा पर हमला! DJ बजाने को लेकर दो समुदाय में विवाद, शोभायात्रा की झांसी का माइक-साउंड सिस्टम तोड़ने का आरोप, थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus