नीलमराज शर्मा, अमृतांशी जोशी, पन्ना/भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता राजा पटेरिया का एक विवादित बोले वाले वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने को तत्पर रहो।

दरअसल पवई रेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन किया गया था, जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस प्रभारी मनोज त्रिवेदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शारदा पाठक, पूर्व मंत्री राजा पटेरिया सहित कई दिग्गज एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। विभिन्न वक्ताओं ने अपनी बाते रखी। इसी क्रम में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बोल बिगड गये। पूर्व मंत्री राजा पटेरिया कहते हैं कि मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति और भाषा के आधार पर बांट देगा। दलित आदिवासियों का भावी जीवन खतरे में है।

Read More:मेडिकल कॉलेज बना अखाड़ा का मैदान: कालेज स्टूडेंट्स और स्थानीय युवक आपस में भिड़े, लाठी डंडों से एक- दूसरे को पीटा, युवती को लेकर हुआ विवाद

संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हालांकि इसके बाद राजा पटेरिया अपने शब्दों को संभालते सफाई दी है। कहा कि मैं गांधी को मानने वाला, जो हत्या की बात नहीं करेगा। कहा गलत तरीके से मेरे बयान को पेश किया गया। मैंने प्रधानमंत्री मोदी को राजनीतिक क्षेत्र में पराजित करने की बात कही है। लल्लूराम डॉट काम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Read More: सहेली की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाई छात्राः कीटनाशक पीकर दे दी जान, छात्रावास के वार्डन को प्रशासन ने हटाया

वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि पटेरिया के बयानों को मैंने सुना, उससे स्पष्ट होता है कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है। इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है। राहुल गांधी की यात्रा में स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार,सुशांत चल रहे है। बोलेे- एसपी को तत्काल एफआईआर (FIR) करवाने का निर्देश दे रहा हूं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus