चंडीगढ़। पंजाब भवन में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और किसान नेताओं की आज बैठक हुई. हालांकि इससे पहले माहौल गरमा गया. दरअसल किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सीएम सिक्योरिटी ने उन्हें धक्का मारा. उन्होंने कहा गया कि सीएम आ गए हैं, इसलिए पहले वे अंदर जाएंगे. इसी बात को लेकर किसान नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसी में धक्कामुक्की हुई.

आज से खुल गया करतारपुर कॉरिडोर, कल 10 मत्रियों के साथ CM चन्नी और परसों 6 मंत्री और कांग्रेस MLA होंगे रवाना

 

इसके बाद पहले कृषि मंत्री रणदीप नाभा बाहर आए और किसानों से माफी मांगी. इसके बाद किसान अड़ गए, तो खुद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बाहर आए और किसान नेताओं को बुलाकर अंदर ले गए. किसानों ने कहा कि उन्हें बुलाकर यहां अपमानित किया जा रहा है. चरणजीत चन्नी के पंजाब का CM बनने के बाद किसान यूनियन से यह पहली मीटिंग है. इस मीटिंग में किसानों की कर्ज माफी, उन पर दर्ज केस रद्द करने जैसे कुल 18 मुद्दे उठाए गए. इसमें पंजाब के सरकारी विभागों में गैर पंजाबियों की भर्ती रद्द करने जैसी मांग भी शामिल है.

 

किसानों के मुद्दे-

  • 2017 के चुनावी वादे के मुताबिक किसानों की पूर्ण कर्ज माफी.
  • फिरोजपुर में किसान नेता को कार से घसीटने वाले अकाली नेता की गिरफ्तारी की मांग
  • दूध की कीमत 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की मांग
  • किसान आंदोलन में मरे 665 से ज्यादा किसानों के परिवारों को नौकरी और मुआवजा
  • गन्ने के तय रेट की काउंटर पेमेंट, मिलों से बकाया दिलवाया जाए
  • धान की खरीद जारी रखें, जमाबंदी नकल के बहाने रोकी 70 हजार किसानों की अदायगी की जाए
  • किसान आंदोलन और लॉकडाउन के दौरान किसान-मजदूरों पर दर्ज केस रद्द हों
  • डीएपी और यूरिया संकट दूर की जाए. पहले सहकारी सभा का कोटा पूरा कर फिर दुकानों को दिया जाए
  • गुलाबी सुंडी, बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि और दूसरे कारणों से खराब हुई नरमे की फसल का मुआवजा दिया जाए
  • दिल्ली-कटरा-अमृतसर एक्सप्रेस वे के लिए एक्वायर की जमीन का भूमि अधिगृहण बिल 2013 के अनुसार एक समान मुआवजा दिया जाए
  • मक्की की फसल सुखाने के लिए अनाज मंडी में ड्रायर मशीनें लगाई जाएं
  • 2017 में किसानों को एपी मीटर्ड केटेगिरी के अधीन मिली मोटरों का प्रतिवर्ष आने वाला 37 हजार बिल माफ किया जाए
  • सब्जी उत्पादकों की मांग के मुताबिक दिन में भी बिजली दी जाए
  • सरकारी लक्कड़ मंडियों का ढांचा पारदर्शी बनाया जाए
  • पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वीसी की पोस्ट जल्द भरी जाए