संदीप शर्मा, विदिशा। क्रिसमस के त्योहार की खुशियां मना रहे लोगों के लिए विदिशा में उस समय तनाव पैदा हो गया, जब शहर के एक निजी होटल में चल रहे क्रिसमस सेलिब्रेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगा दिया। आयोजन में शामिल लोगों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह महज एक धार्मिक पर्व का शुद्ध उत्सव था और कोई दबाव या प्रलोभन नहीं दिया गया। मामला सिविल लाइन थाने तक पहुंच गया, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

READ MORE: धर्मांतरण विरोधी कानून का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों को नोटिस भेज मांगा जवाब, 28 जनवरी को होनी है मामले पर सुनवाई

घटना की शुरुआत तब हुई जब होटल में क्रिसमस की रंगारंग पार्टी चल रही थी। अचानक बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम की आड़ में धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। बजरंग दल जिला संयोजक सपन सिंह ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि यहां संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं, इसलिए हमने इसका विरोध किया। ऐसे आयोजनों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि धार्मिक धोखे को रोका जा सके।”स्थिति बिगड़ते देख पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश कर सिविल लाइन थाने ले गई। थाने के बाहर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

होटल संचालक विनीत दांगी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, “हमने केवल होटल उपलब्ध कराई थी, कार्यक्रम की पूरी जानकारी हमें नहीं थी। हमारा इसमें कोई प्रत्यक्ष Involvement नहीं है।”क्रिसमस समारोह में शामिल लोगों ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। एक स्थानीय महिला ने कहा, “हम शांति से प्रार्थना और उत्सव मना रहे थे। धर्म बदलवाने का तो सवाल ही नहीं उठता। उल्टे हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया और मारपीट की कोशिश हुई।” वहीं, ममता नाम की एक अन्य महिला ने बताया, “कुछ लोग आए और हमें धक्का-मुक्की करने लगे।”पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

READ MORE: स्टेट कबड्डी प्लेयर से MD ड्रग्स का नशा कराकर रेप: एजाज खान और उसके दोस्तों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म, दो बार अबॉर्शन कराकर जान से मारने की दी धमकी

सीएसपी विदिशा अतुल सिंह ने बताया, “धर्मांतरण के आरोप और विरोध दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं। जो तथ्य जांच में सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे कार्रवाई होगी।”इस विवाद ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सीधे लव जिहाद से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के नाम पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार इस पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H