रवि साहू, धमतरी। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। कांकेर के बाद धमतरी जिले के नगरी में गुरुवार को धर्मांतरण को लेकर विवाद सामने आया, जहां बोराई की बुजुर्ग महिला ने कुछ समय पहले हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म को अपनाया था। महिला की अचानक मौत हो गई है। ग्रामीणों ने उनके शव को गांव में दफनाने से रोक दिया है। गांव में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है।
मृतका के परिवार के लोग नगरी शराब दुकान के पीछे वार्ड नंबर 1 में शव को दफनाने के लिए लेकर पहुंचे थे और गड्ढा खोदा जा रहा था। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को दफनाने से रोककर विरोध किया। हिंदू संगठनों के लोग भी मामले की जानकारी मिलने पर गांव पहुंचे। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी बोराई क्षेत्र में महिला का शव दफनाने का विरोध किया।



गांव पहुंचा पुलिस और प्रशासनिक अमला, समाधान का प्रयास जारी
मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्र की पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है। फिलहाल बुजुर्ग मृत महिला के परिजनों ने हिंदू धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार महिला के शव को दफनाने की बात सामने रखी है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दोनों पक्षों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


