IND vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट के 2 दिन और 2 सत्र में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 25 रन से मात दी। इसी के साथ न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। मुंबई में खेले गए सीरीज़ के अंतिम मुकाबले में भारत को जीत के लिए सिर्फ 147 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय टीम 121 रन पर ही ऑलआउट हो गई। हालांकि मैच के दौरान जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, तब ऋषभ पंत ने पारी को आगे बढ़ाया और आक्रामक बल्लेबाजी की। इस दौरान ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच आसानी से जीत जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और पंत विवादित तरीके से आउट हो गए। इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भी चिंता जताई है।

मुंबई टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 263 रन पर समाप्त हुई थी, जिससे भारत को 28 रन की बढ़त मिली। इसके बाद न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर खत्म हुई, और भारत को 147 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन भारतीय टीम 121 रन पर सिमट गई। भारत का शीर्षक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (1), यशस्वी जायसवाल (5), और सरफराज खान (1) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। जडेजा 6 रन बनाकर आउट हुए और पंत 64 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद भारतीय पारी ढह गई।

जानिए क्यों हुआ विवाद

भारतीय पारी के दौरान न्यूज़ीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 22वें ओवर की चौथी गेंद पर पंत को आउट करने का मौका बनाया। गेंद पंत के पैड पर लगी और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने कैच कर लिया। न्यूज़ीलैंड की टीम ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने पंत को नॉट आउट करार दिया। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने काफी देर तक चेक करने के बाद ग्राउंड अंपायर को आउट देने का संकेत दिया। इस फैसले से पंत समेत भारतीय फैंस हैरान रह गए।

डिविलियर्स ने जताई चिंता

सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स भी इस फैसले से हैरान रह गए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “विवाद! क्या पंत ने उस पर बल्ला लगाया या नहीं?” अल्ट्राएज में पंत के बल्ले और पैड से स्पाइक दिखी, जिससे भ्रम की स्थिति बनी। डिविलियर्स ने यह भी सवाल उठाया कि इस प्रकार के मामले में हॉटस्पॉट की आवश्यकता क्यों नहीं की गई।

कप्तान रोहित शर्मा ने जताई नाराजगी

मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर हम कुछ कहते हैं तो इसे अच्छी तरह से नहीं लिया जाएगा, लेकिन अगर कोई निर्णायक साफ नहीं है, तो मैदान पर लिया गया फैसला बरकरार रहना चाहिए। वह फैसला हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। रोहित शर्मा के इस बयान से साफ हो गया कि वह अंपायर से फैसले से खुश नहीं हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H