शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश मंत्रालय कर्मचारी संघ चुनाव (Madhya Pradesh Ministry Employees Union Election) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose)पैनल ने र्विरोध चुनाव जीतने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी तरफ लंबे समय से मंत्रालय कर्मचारी संघ पर काबिज सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel)पैनल ने नेताजी सुभाष चंद्र पैनल के दावे को गलत बताया है। सरदार वल्लभभाई पटेल पैनल ने कहा कि बिना चुनाव करवाए नेता सुभाष चंद्र बोस पैनल चुनाव कैसे जीत गया। बता दें कि 14 दिसंबर को मंत्रालय कर्मचारी संघ का चुनाव होना है।
इधर नेताजी सुभाष चंद्र बोस पैनल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि उनका पैनल निर्विरोध चुनाव जीत गया है और 14 दिसंबर को जो चुनाव होने वाले हैं वो असंवैधानिक है। वहीं दूसरी तरफ मंत्रालय कर्मचारी संघ पर काबिज सरदार वल्लभ भाई पटेल पैनल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस पैनल के दावे को सिरे खारिज करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस पैनल झूठ बोल रहा है। 14 दिसंबर को चुनाव होने है। जिस निर्विरोध चुनाव की बात सुभाष चंद्र बोस पैनल कर रहा है, उसे रजिस्टार फर्म एंड सोसायटी ने भी गलत पाया है। रजिस्टार फर्म एंड सोसायटी कर्मचारी संघ का पंजीकरण करती है।वहीं कर्मचारी संघ के वैधानिकता का निरधारण करती है।
कोरोना संक्रमण के कारण टल गया था चुनाव
दरअसल ये विवाद लंबे समय से चल रहा है। 2021 मार्च में मंत्रालय कर्मचारी संघ का चुनाव होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण (corona infection) बढ़ने के कारण चुनाव टाल दिया गया था। हालांकि कोरोना संक्रमण जब कम हुआ। इसके बाद चुनाव कराने को लेकर कई बार निर्वाचन अधिकारी संतोष ठाकुर को कहा लेकिन चुनाव नहीं करवाया गया। 18 नवंबर को अचानक एक ही दिन मे चुनाव की पूरी प्रक्रिया करवा दी गई और नेताजी सुभाष चंद्र बोस पैनल को निर्विरोध जीत दे दी गई। इस चुनाव का सरदार वल्लभ भाई पटेल शामिल नहीं हुआ था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस पैनल का कहना है कि जब निर्वाचन अधिकारी संतोष ठाकुर को 27 अक्टूबर को हटाया जा चुका है कि तो वो 18 नवंबर को चुनाव कैसे करवा सकते हैं। निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कर्मचारी संघ पैनल पर काबिज पैनल करता है।
सुभाषचंद्र बोस पैनल ने दोबारा चुनाव का किया विरोध
संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीर नायक, राजकुमार पटेल ने सामान्य प्रशासन विभाग पर भेदभाव का आरोप लगाया है। नायक का कहना है कि विभाग सुभाष वर्मा गुट के इशारे पर काम कर रहा है, जबकि वर्मा ने गलत तरीके से चुनाव कराए हैं और संघ को विवाद में डालने की कोशिशें की है, यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। संघ की कार्यकारिणी विधिपूर्वक चुनाव करा रही है। मामले में नेता सुभाषचंद्र बोस पैनल के नेता सुभाष वर्मा की आपत्ति है कि 22 नवंबर को चुनाव हो चुके हैं। दोबारा चुनाव कराकर संघ को विवाद में डालने की कोशिशें की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक