सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्राथमिक शिक्षा से जुड़े एक प्रश्न पत्र को लेकर प्रदेश भर में विवाद छिड़ा हुआ है और जगह-जगह प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में आज विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति जताई है। परिषद ने इसे गंभीर विषय बताते हुए सरकार और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने आज रायपुर कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

परिषद का कहना है कि महासमुंद जिले में कक्षा 4 की अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र में हिंदू समाज के आराध्य भगवान श्रीराम से संबंधित एक प्रश्न को लेकर आपत्ति सामने आई है। परिषद के अनुसार, इस प्रश्न से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
परिषद ने यह भी कहा कि इस तरह के मामलों पर प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ ध्यान देने की आवश्यकता है। उनका कहना है कि पहले भी राज्य के विभिन्न जिलों से ऐसे विषय सामने आ चुके हैं, जिन पर समय रहते जांच और कार्रवाई जरूरी है। विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों पर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है। परिषद ने यह भी चेतावनी दी कि यदि मामले में उचित कदम नहीं उठाए गए, तो संगठन आने वाले समय में बड़ा प्रदर्शन करेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


